Tuesday, March 25, 2014

ठहरिए होश में आ लू तो चले जाईएगा...

काश हम कह यह पाते कि ठहरिए होश में आ लू तो,चले जाईएगा...
लेकिन जाने वाले तो नही रुके हमे होश मे आने से पहले ही वो चले गये...
जी हां हम बात आज उसी अदाकारा की कर रहें हैं जिसने दुनिया के रंगमच से बेहद खामोशी से एक्जिट ले ली...
गुजरे जमाने की अदाकारा नंदा जिन्हें फिल्मी दुनिया बेबी नंदा के नाम से पहचानती है...
आज की सुबह ही इस मनहुस खबर से हुई कि लीजंड एक्ट्रैस नंदा हमारे बीच नही रही.
आज सुबह नंदा जी ने दुनिया से रुखसती ले ली...


यह सुनकर तो पहले यकीन नही हुआ क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही नंदा जी की झलक हमने देखी थी.
और उनको देखकर लगा ही नही कि वो युं अचानक दुनिया छोड देगी.
उम्र होने के बाद नंदा जी कभी दुनिया के सामने नही आयी.
लेकिन इनका भी एक दौर था जब दुनिया इनकी कदमों में थी.
चलिए आज आपको बताते है नंदा जी से जुडे कई सुने अनसुने किस्से.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में आयी बेबी नंदा जब हिरोइन के तौर पर काम करने से पहले कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा चुकी थी.
इन्ही में से एक फिल्म थी नवकेतन बैनर की काला बाजार जिसमें नंदा बनी थी रोमांटिक हिरो देव आनंद की छोटी बहन.
अब शुरु से ही नंदा देव साहबं की बेहद बडी फैन थी और देव साहबं भी यह बात अच्छी तरह से जानते थे.
नंदा की ख्वाहिश थी कि वो देव साहबं के साथ एक बार तो फिल्मी परदे पर रोमांस करें.
जब नंदा ने देव आनंद को अपने दिल की यह बात बतायी तो देव साहबं ने नंदा से एक वादा किया कि वो कभी ना कभी नंदा के साथ परदे पर इश्क फरमाएंगे...
और देव बाबु ने ये वादा पुरा किया फिल्म हम दोनो में...
नवकेतन बैनर की फिल्म हम दोनो में नंदा को देव आनंद की हिरोईन बनने का मौका मिला.

लोगों ने साधना के साथ साथ नंदा को इस फिल्म में बेहद पसंद किया.
यहां तक देव आनंद औऱ नंदा की जोडी को बेहद सराहा गया.
नतीजन हम दोनो एक सपर हिट फिल्म साबित हुई.
देव आनंद इस बात से इतने खुश हो गये कि उन्होने अपनी अगली फिल्म तीन देवियां में भी नंदा को लीड रोल में हिरोईन के तौर पर साईन कर लिया.

मनोज कुमार के लिए तो नंदा हमेशा से एंजेल रही.
गुमनाम में मनोज कुमार नये कलाकार थे जबकि नंदा एक स्टार थी.
फिर भी मनोज कुमार के मुताबिक नंदा उस जमाने एक ऐसी हिरोईन थी जिसने कभी भी स्टारी टैट्रमस् नही दिखाए.

शायद यही वजह रही कि जब मनोज कुमार को अपनी फिल्म शोर के लिए एक छोटे से रोल के लिए हिरोईन नही मिल रही थी तब वो नंदा जी के पास गये और नंदा जी ने महज एक शरत के बदले इस रोल को रजामंदी दे दे दी.
नंदा जी के दिल को ये रोल इतना छु गया कि उन्होने मनोज साहब के सामने एक भी पैसा नही लेने की शरत रख दी.
और हुआ भी यही शोर के लिए एक छोटा लेकिन बेहतरीन रोल निभा चुकी नंदा ने मनोज कुमार से एक भी रुपया नही लिया.
ये बात मनोज कुमार के दिल को इतनी लग गई कि उस दिन से उन्होने नंदा जी तो एंजल कहना शुरु कर दिया.

नंदा जी और शशी कपुर का भी एक जमाना था.इस जोडी ने भी कई सुुपर हिट फिल्में दी.
वो नंदा ही थी जिसने फ्लॉप फिल्में दे चुके शशी कपुर को उनके बुरे दौर में यह कहा था कि एक दिन वो बेहद बडे और कामियाब स्टार बनेंगें.

जहां उस जमाने में हिरोइन्स जितनी खुबसुरती के लिए जानी जाती थी उतने ही मशहुर थे हिरोइन्स के नखरें भी लेकिन नंदा एक लौती ऐसी हिरोईन थी जो शोहरत के बुलंदी पर पहुंचने के बाद भी जमीन पर ही थी.
खैर नंदा जैसी अदाकारा के गुजर जाने से एक युग का अंत हो गया.
चलिए नंदा की याद में सुनते हैं मेरी पसंद के उनके कुछ नगमें....
1.https://www.youtube.com/watch?v=XTYuTpfwxRQ
2.https://www.youtube.com/watch?v=ygc-GD_khkY
3.https://www.youtube.com/watch?v=zxqEXVAozHs
4.https://www.youtube.com/watch?v=8P-tckjfm10
5.https://www.youtube.com/watch?v=7eXB7c3x-Lg
  

1 comment: