Saturday, October 26, 2013

कहानी हम दोनो दो प्रेमी गाने की !!!

" हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड चलें जीवन की हम सारी रस्मे तोड चलें "  ये सदाबहार रोमांटिक गाना आपने कई बार सुना होगा. हो सकता है ये गाना मेरी तरह आपका भी फेवरेट गाना हो लेकिन क्या आप इस गाने के बारें में एक दिलचस्प किस्सा जानतें हैं.
नहीं तो सुनिए मेरी जुबानी.
राजेश खन्ना जीनत अमान स्टार्रर ये रोमांटिक गाना है फिल्म अजनबी का.
जिसमें आवाजे दी हैं लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने और फिल्म का म्युजिक कंपोज किया है ग्रैट आर डी बरमन नें.

अब सुनिए एक इंटरेस्टिंग किस्सा.
सिचुएशन के हिसाब से पंचम दा ने म्युजिक कंपोज कर लिया. लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे आर्टिस्ट की डेटस् बुक कर ली, स्टुडियो तक बुक कर लिया लेकिन ठीक उसी दिन सारे म्युजिशिअनस् स्ट्राईक पर चले गयें.
अब आर डी के सामने आ गई एक बडी मुश्किल गाना रेडी सिंगर रेडी है लेकिन म्युजिशिअन्स ही नहीं हैं.
अब साजिंदो के बिना गाना रिकॉर्ड करें तो कैसे.
अब अपने पंचम दा चैलेंज लेने में एक्सपर्ट थे उन्होंने फौरन गाने कंपोजिशन्स को कुछ इस तरह इम्प्रुवाईज किया कि उन्होंने गाने में इंटरल्युड्स की जगह नही रखी.
और इंटरल्युड्स नही तो साजिंदे भी नही.

लिहाजा कम से कम इन्स्टुमेंटस् के साथ आर डी ने नये सिरे ये गाना बनाया औऱ रिकॉर्ड भी किया.
और इस गाने ने इतिहास ही रच दिया.
अगर आप गौर से इस गाने को सुनोगे ते आपको पता चलेगा कि ये पुरा गाना एक ही धुन और एक ही बीट पर चल रहा है.
तो ऐसे थे अपने म्युजिकल जिनीयस पंचम दा जो म्युजिशिअन्स के बिना भी बेहतरीन म्युजिक दे सकतें थें.
    

No comments:

Post a Comment